सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : अमरीकी राष्ट्रपति

1. संयुक्त राज्य अमरीका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?— जार्ज वाशिंगटन
2. फादर ऑफ हिज कंट्री के नाम से कौन राष्ट्रपति प्रसिद्ध् हैं?— जार्ज वाशिंगटन
3. किस राष्ट्रपति को मैन ऑफ द पीपुल्स कहा जाता है?— थामस जैफरसन
4. फादर ऑफ द कांस्टीटयूशन के नाम से कौन जाने जाते हैं?— जेम्स मैडिसन
5. अमरीकी राष्ट्रपति के निवासकार्यालय का क्या नाम है?— ह्वाइट हाउस
6. ह्वाइट हाउस में रहने वाले प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति कौन थे?— जान एडम्स
7. ह्वाइट हाउस को शुरू में प्रेसीडेंशियल पैलेस या एक्जीक्यूटिव मैंशन के नाम से जाना जाता था। इसका नामकरण ह्वाइट हाउस किस राष्ट्रपति ने किया ?— एंड्रयू जैक्सन
8. अमरीकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है?— 2,00,000 डालर वार्षिक
9. अमरीकी राष्ट्रपति को पदभार के लिए शपथ कौन दिलवाता है?— सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
10. अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव वर्ष के अगले वर्ष के किस तिथि को पदभार ग्रहण करता है?— 20 जनवरी
11. अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति कौन हैं?— बराक ओबामा
12. “Democracy means the government of the people and by the people and for the people” किसने कहा था?— अब्राहम लिंकन
13. सं. रा. अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति कौन हैं?— 13. क्रमश: बराक ओबामा व जान बीडेन
14. ‘डिक्लरेशन ऑफ अमरीकन इनिडपेन्डेन्स’ का प्रारूप किसने बनाया था?— थामस जेफरसन
15. “We do not fear to negotiate, but we do negotiate out of fear.” कथन किसका हैं?— जान एफ. कैनेडी
16. अमरीका के इतिहास में पिता-पुत्र के राष्ट्रपति बनने के दो उदाहरण हैं। वे चारों राष्ट्रपति कौन हैं?— जान एडम्स ( 1797–1801 ) तथा जान किवन्सी एडम्स ( 1825–1829 ) और जार्ज बुश ( 1989–1993 ), तथा जार्ज वाकर बुश ( 2001– 2009 )
17. अमरीकी इतिहास में पितामह-पौत्र के राष्ट्रपति बनने के एक उदाहरण हैं। उनके नाम बताएं?— विलियम हेनरी हैरिसन ( 1891 ) तथा बेंजामिन हैरिसन ( 1889–1843 )

मानव विकास सूचकांक

मानव विकास सूचकांक की परिभाषा:
यह शिक्षा, आय व जीवन प्रत्याशा का मिला सांख्यिकीय रूप है जो कि राष्ट्रों के मानव विकास के लिए चार स्तर पर विभाजित करता है.
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने 2010 में मानव विकास के आकलन के लिए कुछ नये सूचियाँ प्रदान की हैं.

निम्न 3 सूचियाँ इस प्रकार हैं :
- जीवन प्रत्याशा सूची
- शिक्षा
- आय
इस प्रकार अब मानव विकास सूचकांक उपर दिए गये तीनों सूचियों की ज्यमितीय गणना होती है.

उत्पत्ति

मानव विकास सूचकांक को सर्वप्रथम महबूब-उल-हक द्वारा बननाया गया जिसे बाद में अमर्त्य सेन द्वारा आगे बढ़ते हुए 1990 में यूएनडीपी द्वारा जारी किया गया.

अंतर सामंजस्य (इनेक्वालिटी- अड्जस्टमेंट) मानव विकास सूचकांक:

मानव विकास सूचकांक राष्ट्र के मानव विकास का औसत होता है जो कि मूलतः 3 सूचियों पर आधारित रहता है, शिक्षा, आय व स्वास्थ्य. सभी अन्य औसत की तरह ही यह भी जनसंख्या में उपस्थित असमानता को छिपाता है.

दो राष्ट्रों के मध्य अगर भिन्न भिन्न वितरण के बाद भी औसत के समय अंतर नहीं रह जाता. मानव विकास सूचकांक राष्ट्रों के शिक्षा, आय व स्वास्थ्य का औसत ही नहीं बताता बल्कि यह जनसंख्या में फैले सभी वितरण पर ध्यान आकर्षित करता है जो की एक स्तर पर आसमान हों.

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली – प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रश्न-उत्तर

1. निम्नलिखित में से कौन–सा एक भारत के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वायुयान पहचान चिन्ह (पंजीकरण पूर्वप्रत्यय) है?
(A) AT (B) VT (C) IX (D) VX
Ans : (B)

2. कन्टेनर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड निम्नलिखित मंत्रालयों में से किसके अधीनस्थ उपक्रम है?
(A) पोत अधीनस्थ मंत्रालय (B) भारी उधोग और लोक उधम मंत्रालय (C) रेल मंत्रालय (D) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
Ans : (C)

3. एशिया में किस देश के पास सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भण्डार है?
(A) जापान (B) ताइवान (C) सिंगापुर (D) चीन
Ans : (D)

4. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नाभिकीय शक्ति केन्द्र है?
(A) कोराडी (B) रावतभाटा (C) रामगुंडम (D) तालचेर
Ans : (B)

5. निम्नलिखित में से कौन–सा एक, संयुक्त राष्ट्र का सहस्त्राबिद विकास लक्ष्य नहीं है?
(A) अति दरिद्रता को उन्मूलित करना (B) जन्म–दर एवं मृत्यु–दर को कम करना
(C) मातृ स्वास्थ्य में सुधार करना (D) लिंग समानता को संवर्धित करना
Ans : (B)

6. नोबेल शान्ति पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन करने वाली समिति किस देश में विधमान है?
(A) नॉर्वे (B) स्वीडन (C) फिनलैण्ड (D) डेन्मार्क
Ans : (B)

7. वैज्ञानिक और औधोगिक अनुसन्धान परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति (B) भारत के उपराष्ट्रपति (C) भारत के प्रधानमंत्री (D) विज्ञान तथा प्रौधोगिकी के केन्द्रीय मंत्री
Ans : (C)

8. केन्द्रीय जल और विधुत अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) खड़कवासला (B) सीलेरू (C) जामनगर (D) श्रीसैलम
Ans : (A)

9. प्रोजेक्ट एण्ड डेवेलपमेन्ट इण्डिया  लिमिटेड किस क्षेत्र में मुख्यत: अभिकल्पना अभियानित्रकी, प्रापण तथा निर्माणचालू करने से सम्बद्ध है?
(A) औषधीय संयन्त्र (B) पेट्रोलियम परिष्करणशाला तथा चीनी मिल
(C) पोत–निर्माण यार्ड (D) उर्वरक तथा समवर्गी रासायनिक संयन्त्र
Ans : (D)

10. वैज्ञानिक तथा औधोगिक अनुसन्धान परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति (B) भारत के उपराष्ट्रपति
(C) भारत के प्रधानमंत्री (D) विज्ञान तथा प्रौधोगिकी के केन्द्रीय मंत्री
Ans : (C)

11. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है?
(A) रेलवे संकेतन (B) नौसंचालन (C) ऑफसेट मुद्रण (D) इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन
Ans : (C)

12. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले सुखमृत्यु को वैध किया?
(A) आस्ट्रिया (B) स्विटजरलैण्ड (C) नीदरलैण्ड (D) कनाडा
Ans : (C)

13. सार्विक उत्पाद कूट (UPC) का अंगीकरण किसके लिए किया गया है?
(A) भवनों में अग्नि–सुरक्षा कूट (B) भूकम्प–प्रतिरोधी भवनों के लिए कूट
(C) बार कूट (D) खाध पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिए
Ans : (C)

14. अंतर्राष्ट्रीय तापनाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर बनाई गई?
(A) उत्तरी स्पेन (B) दक्षिणी फ्रांस (C) पूर्वी जर्मनी (D) दक्षिणी इटली
Ans : (B)

15. निम्नलिखित में से कौन–सा सर्वाधिक ऊँचाई पर है?
(A) अन्नपूर्णा (B) गोवा (C) धौलागिरि (D) नन्दा देवी
Ans : (C)

16. निम्नलिखित राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में से किस एक में राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान स्थित है?
(A) केरल (B) गोवा (C) हिमाचल प्रदेश (D) दमन और दीव
Ans : (B)

17. प्रसिद्ध कम्पनी सुलजान निम्नलिखित में से किस एक कार्य क्षेत्र से सम्बद्ध है?
(A) तेल अन्वेषण (B) दूरसंचार (C) पवन ऊर्जा (D) पेट्रोकेमिकल
Ans : (C)

18. OTEC का पूरा रूप है–
(A) ओशन थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन (B) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन
(C) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्वेन्शन (D) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन
Ans : (D)

19. निम्नलिखित राष्ट्रीय उधानवन्यजीव अभयारण्य में से कौन–सा जबलपुर तथा नागपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के समीप स्थित है?
(A) बांधवगढ़ (B) पन्ना (C) पेन्छ (D) तडोबा
Ans : (C)

20. पृथ्वी के नौसेना–रूपान्तर, पृथ्वी III का परास कितना है–
(A) 100 किमी. (B) 150 किमी. – 200 किमी. (C) 250 किमी. – 300 किमी. (D) 400 किमी.
Ans : (C)

21. ‘बिल तथा मेलिंडा गेटस फाउंडेशन द्वारा स्थापित भारत के लिए कार्यक्रम ‘AVAHAN’ किसके प्रतिरोध के लिए कार्यरत है?
(A) डेंगू (B) पोलियो (C) एच. आई. वी.एडस (D) फाइलेरिया
Ans : (C)

22. प्रथम विश्व युद्ध छिड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) आर्कडयूक फ्रांसिस फर्डिनैन्ड की हत्या (B) लेनिन को कारावास
(C) अमेरिका की विश्व पर प्रभुता की आकांक्षा (D) लायड जार्ज का अचानक निधन
Ans : (A)

23. मोती पोताश्रय (Pearl Harbour) जहाँ अमेरिकी पेसिफिक पोतसमूह ठहरा हुआ था, उस पर जापानियों ने कब आक्रमण किया?
(A) 1935 में (B) 1939 में (C) 1941 में (D) 1944 में
Ans : (C)


24. शब्द–संक्षेप डब्ल्यू. एल. एल. (WLL) का पूर्ण रूप है–
(A) वायरलेस इन लोकल लूप (B) वाकिंग लूप लाइन (C) वाकिंग लूप लाइन (D) वायरलेस लैंड लाइन
Ans : (A)

25. संकेताक्षरों टी. आर. पी. से अभिप्राय है–
(A) टेकनिकल रिसर्च प्रोजेक्ट (B) ट्रेड–रिलेटेड प्रोसीजर्स (C) टैक्स–रिलेटेड प्रोटोकाल्स (D) टेलीविजन रेटिंग प्वाइन्ट
Ans : (D)