सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : पक्षी

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  : पक्षी


1. ‘बर्ड मैन ऑफ इण्डिया’ के नाम से कौन प्रसिद्ध् हैं?— डॉ. सलीम अली ( प्रसिद्ध् भारतीय पक्षी वैज्ञानिक )
2. ‘कोयल’ किस राज्य का राजकीय पक्षी है?— झारखण्ड
3. ‘प्रकृति का हेलीकाप्टर’ किस पक्षी को कहा जाता है?— हमिंग बर्ड
4. पेंगिवन पक्षी का निवास स्थान कहाँ हैं?— अंटार्कटिका ( दक्षिणी ध्रुव )
5. भारत के किस राज्य ने अपने सभी पर्यटन स्थलों को चिडियों के नाम पर नामकरण किया है?— हरियाणा
6. हरे कबूतर राजस्थान के किस अभयारण्य में पाए जाते हैं?— सरिस्का अभ्यारण्य ( अलवर )
7. शांति का प्रतीक किस पक्षी को माना जाता हैं?— कबूतर
8. राष्ट्रीय पक्षी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 12 नवम्बर ( डॉ. सलीम अली की जन्म तिथि )
9. घना ( केवलादेव ) पक्षी शरणस्थल कहाँ स्थित हैं?— भरतपुर ( राजस्थान )
10. सुन्दर एवं चपल नेत्रों के लिए कौन पक्षी प्रसिद्ध् हैं?— खंजन
11. कौनसी पक्षी घोंसला बुनाई कला का आकर्षक नमूना पेश करता है?— बया
12. परविहीन पक्षी का नाम बताएं?— कीवी ( न्यूजीलैण्ड )
13. सबसे छोटा पक्षी और सबसे छोटा अण्डा किस पक्षी का है?— हमिंग बर्ड
14. सबसे बड़ा पक्षी और सबसे बड़ा अण्डा किस पक्षी का है?— शुतुरमुर्ग
15. कौनसा पक्षी कभी घोंसला नहीं बनाती ?— कोयल
16. गाने वाले पक्षियों के नाम बताएं?— कोयल, पपीहा, श्यामा
17. पक्षियों का स्वर्ग किसे कहा जाता है?— अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह
18. किस चिड़िया को ‘ब्लैकबर्ड’ कहा जाता है?— बुलबुल
19. किस महाद्वीप को ‘पक्षियों का महाद्वीप’ माना गया है?— एशिया
20. देश में पक्षी सम्पदा की दृष्टि से कौनसा राज्य समृह् हैं?— सिक्किम
21. किस पक्षी को संदेशवाहक के रूप में इस्तेमाल किया जा चुका है?— कबूतर
22. पक्षियों का अध्ययन क्या कहलाता है?— आरनिथोलॉजी
23. भारत के राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताएं?— मयूर ( मोर )
24. काबेर झील अभ्यारण्य कहां स्थित हैं?— बेगूसराय ( बिहार )
25. सामाजिक प्रवृत्ति किस पक्षी में पायी जाती है?— कबूतर
26. पक्षियों का पूर्वज किसे माना जाता है?— सरीसृप को
27. चिड़ियों के पूर्वज का प्रथम फासिल ( जीवाश्म ) किस वर्ष प्राप्त हुआ था?— 1861 में
28. भारतीय उपमहाद्वीप में पक्षियों का विधिवत अध्ययन किसने आरम्भ किया था?— डॉ. सलीम अली
29. भरत की किस संस्था ने पक्षियों के शोध एवं अध्ययन में विशेष योगदान दिया है?— बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ( BNHS)
30. ‘बर्डस ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?— जार्डन
31. नहीं उड़ने वाले पक्षियों का नाम बताएं?— कीवी, शुतुरमुर्ग, ईमू
32. भारत के सबसे लम्बे पक्षी का नाम बताएं?— सारस क्रेन
33. कारीगर पक्षियों के उदाहरण दें?— बया, बतासी, दरजिन, फुदकी, आबाबील
34. सफाई करने वाले पक्षियों के नाम बताएं?— कौआ, चील, गिह्, उल्लू
35. कौन सा पक्षी सोते समय अपने पैर ऊपर करके सोता है?— टिटिहरी
36. संयुक्त भोजी पक्षी के उदाहरण दें?— बुलबुल, चरखी, मैना
37. घरेलू पक्षी का नाम बताएं?— तोता, मैना, बत्तख, मुर्गा, सारस, मोर, शुतुरमुर्ग
38. कबूतर का वैज्ञानिक नाम क्या हैं?— कोलम्बा लीविया
39. पक्षियों के हृदय में कितने वेश्म होते हैं?— 4
40. विश्व के सबसे अधिक ऊंचे पक्षी का नाम बताएं?— शुतुरमुर्ग ( सबसे बड़ा अंडा भी )
41. सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी कौन हैं?— शुतुरमुर्ग तथा स्वाइन टेल्ड सिवफ्ट
42. विश्व के सबसे अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले पक्षी का नाम बताएं?— गिह् ( 30000 फुट )
43. कौन सा पक्षी स्पेन का राष्ट्रीय प्रतीक हैं?— गरूर
44. सबसे अधिक पंखों के विस्तार वाला पक्षी कौन है?— अल्बेस्ट्रास
45. उड़ने वाले सबसे भारी पक्षी का नाम बतांए?— कोरी बस्टर्ड ( द. अफ्रीका )
46. ऐसा कौन-सी पक्षी हैं, जो अपने साथी के वियोग में अपने प्राण त्याग देता हैं?— सारस
47. कौन ऐसा पक्षी है, जिसका सिर आगे रहते हुए भी पीछे देख सकता है?— बत्तख
48. विश्व में सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन है?— किगेट ( 1 घंटे में 48 किमी )
49. किस पक्षी की पूंछ उसके शरीर के अनुपात में चार गुना अधिक लम्बी होती है?— शुगर वर्ड
50. कौन सा पक्षी पानी में अपनी गर्दन ऊपर किये हुए तैरता है?— डार्टर या सर्प पक्षी
51. कौन सा पक्षी अपनी चोंच में हाथी जैसे जानवरों को भी लेकर उड़ सकता है?— सहदुल पक्षी ( लुप्त )
52. कौन सा पक्षी अपना रंग बदलता है?— कैमालियन ( अफ्रीका )
53. किस पक्षी का आकार चप्पलों जैसा होता है?— वल्वास्टापालिस पराडाक्स
54. कौन सी चिड़िया किसी भी चिड़िया की बोली बोल सकती हैं?— नयन्ती स्कृक
55. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कहां आकर पक्षी आत्महत्या करते हैं?— मुरादाबाद
56. कौए को चोर पक्षी कहा जाता है, तो उल्लू को क्या कहा जाता है?— चौकीदार ( नाइट वाचमैन )
57. कौन-कौन से पक्षी मुर्दा खाने वाले हैं?— कोआ, चील, गिद्द

58. कौन-कौन से पक्षी शिकारी पक्षी कहलाते हैं?— उल्लू, बाज
59. कौन सा पक्षी कसाई चिड़िया के नाम से जाना जाता है, जो अपने शिकार को कांटों में धंसा देता है?— स्राइक
60. जुलाहे की तरह ताना-बाना देकर घोंसले बुनने वाले किस पक्षी को अंग्रेजी में ‘जुलाहा पक्षी’ के नाम से पुकारते है?— बया को
61. डायनासौर युग के पक्षी को किस नाम से पुकारा जाता है?— आर्कियोप्टेरिक्स
62. विश्व में पक्षियों की सबसे बड़ी बस्ती कहां है?— पेरू ( दक्षिण अमेरिका )
63. सबसे ज्यादा देर तक लगातार उड़ने वाला पक्षी कौन है, जो 3 से 4 वर्षों तक लगातार उड़ता रह सकता है?— सूटी टर्न
64. भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहा हैं?— अलीपुर ( कोलकाता )
65. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां स्थित हैं?— क्रूजर पार्क ( दक्षिण अफ्रीका )

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : हिन्दी व अन्य भाषाएँ

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : हिन्दी व अन्य भाषाएँ


1. भारत में सर्वाधिक लोगों द्वारा कौनसी भाषा बोली जाती है?— हिन्दी ( देवनागरी लिपि )
2. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार हिन्दी भारत की राजभाषा है?— अनुच्छेद 343 ( 1 )
3. हिन्दी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 14 सितम्बर
4. मैथिली किस राज्य की भाषा है?— बिहार
5. भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन हैं?— मैथिलीशरण गुप्त
6. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है?— महादेवी वर्मा
7. हिन्दी विषय पर प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले कौन थे?— सुमित्रानंदन पंत
8. कलम का सिपाही किसे कहा जाता है?— मुंशी प्रेमचंद
9. साहित्यकार ‘अज्ञेय’ जी का पूरा नाम क्या है?— सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
10. हिन्दी का प्रथम पात्र कौन सा है?— उदंत मार्तण्ड
11. भारत में संस्कृत माँ है, हिन्दी बहूरानी और अंग्रेजी नौकरानी किस महापुरूष के अनमोल वचन है?— डॉ. कामिल बुल्के
12. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?— कालिदास को
13. मध्य प्रदेश के किस जिले को देश का प्रथम हिन्दी साक्षर जिला घोषित किया गया है?— नरसिंहपुर को
14. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?— उर्वशी
15. देश का पहला राष्ट्रीय हिन्दी संग्रहालय कहाँ स्थापित किया जा रहा है?— आगरा
16. विश्व में सर्वाधिक भाषाएं किस देश में बोली जाती है?— भारत
17. संविधान की आठवीं अनुसूची के अनुसार कितनी भाषाओं को राजभाषा के रूप में सांविधानिक मान्यता प्राप्त हैं?— 22 भाषाएं
18. हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर हैं?— 11 स्वर व 33 सम स्वर
19. हिन्दी में आशुलिपि के जन्मदाता कौन हैं?— राधेलाल द्विवेदी
20. महादेवी वर्मा को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?— यामा
21. आधुनिक युग के चरण हैं?— रामधारी सिंह ‘दिनकर’
22. देवताओं की लिपि किसे कहा जाता है?— देवनागरी लिपि
23. हिन्दी भाषा का प्रथम महाकाव्य किसे कहा जाता है?— पृथ्वीराज रासो ( चन्दबरदाई की रचना )
24. हिन्दी गध के प्रतिष्ठापक ?— आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
25. हिन्दी खड़ी बोली के जन्मदाता?— भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
26. हिन्दी साहित्य में हालावाद के प्रवर्तक?— हरिवंशराय बच्चन
27. हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी?— इन्दुमती
28. हिन्दी के प्रथम कवि?— सिद्ध सरहपा ( 9वीं शताब्दी )
29. हिन्दी की प्रथम रचना?— श्रावकाचार ग्रंथ ( देवसेन वमत )
30. हिन्दी का प्रथम उपन्यास?— परीक्षा गुरू ( श्रीनिवास दास वमत )
31. हिन्दी की प्रथम पत्रिका?— संवाद कौमुदी
32. हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक?— विधापति
33. हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र ?— सुधावर्षण
34. हिन्दी का प्रथम एकांकी?— एक घूँट
35. मैला आँचल उपन्यास के लेखक कौन हैं?— फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
36. हिन्दी साहित्य के इतिहास को कितने काल खण्डों में विभाजित किया गया है?— चार काल खण्डों में-आदिकाल या वीरगाथा काल, मध्यकाल या भकितकाल, उत्तर मध्यकाल या रीतिकाल, आधुनिक काल
37. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्व विद्यालय की सथापना कहाँ की जा रही है?— भोपाल ( मध्य प्रदेश )

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : महत्त्वपूर्ण पुरस्कार प्रतियोगी परिक्षाओ के लिए

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी :  महत्त्वपूर्ण पुरस्कार प्रतियोगी परिक्षाओ के लिए 


1. भारत सरकार द्वारा सम्मानार्थ दी जाने वाली सर्वश्रेष्ठ उपाधि कौन सी है?— भारत रत्न
2. भारत रत्न किस क्षेत्र हेतु प्रदान किये जाते हैं?— कला, साहित्य और विज्ञान की उन्नति के लिए किए गए असाधारण कार्य और सर्वोत्कृष्ट देश सेवा के लिए
3. भारतरत्न से अलंवमत प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— डॉ. सर्वपल्ली, राधाकृष्णन, चक्रवर्ती राजगोपालचारी ( मरणोपरान्त ), डॉ. चन्द्रशेखर वेंकटरमण ( मरणोपरान्त )- 1954 में
4. भारतरत्न से अब तक कितनी महिलाएं सम्मानित हो चुकी हैं?— पाँच ( इंदिरा गांधी ( 1971 ), मदर टेरेसा ( 1980 ), अरूणा आसफ अली ( 1997 ), एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ( 1998 ), लता मंगेशकर ( 2001 )
5. पदम विभूषण सम्मान किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— किसी भी क्षेत्र में असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए जिसमें सरकारी सेवा भी समिमलित
6. पदम भूषण सम्मान किस क्षेत्र में दिय जाते हैं?— किसी भी क्षेत्र में की गई विशिष्ट सेवा के लिए जिसमें सरकारी सेवा भी समिमलित
7. पदम श्री सम्मान किस क्षेत्र में की गई विशिष्ट सेवा हेतु प्रदान किये जाते हैं?— किसी भी क्षेत्र में की गई विशिष्ट सेवा, जिसमें सरकारी सेवा भी समिमलित
8. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं।— परमवीर चक्र
9. परमवीर चक्र किस क्षेत्र हेतु प्रदान किये जाते हैं?— स्थल अथवा आकाश में शत्रु के सम्मुख असीम शौर्य, अदम्य साहस अथवा आत्मबलिदान के लिए
10. परमवीर चक्र से अलंवमत प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— मेजर सोमनाथ शर्मा ( मरणोपरान्त- नवम्बर, 1947 में )
11. महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र किस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु भेंट किया जाता है?— स्थल, जल तथा आकाश में शत्रु के सम्मुख असीम शौर्य प्रदर्शन; स्थल, जल, आकाश में शत्रु के सम्मुख शौर्य प्रदर्शन; जल, थल व वायु में असीम शौर्य अदम्य साहस, आत्मबलिदान; असीम शौर्य प्रदर्शन; वीरतापूर्ण कार्यों के लिए
12. भारतीय साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?— ज्ञानपीठ पुरस्कार को
13. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रतिवर्ष किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— भारतीय भाषाओं में लिखी गई सर्वश्रेष्ठ साहितियक कृति के रचयिता को
14. प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन हैं?— जी. शंकर कुरूप को 1965 में ऑडा कुजाई ( मलयालम ) कृति हेतु )
15. भारतीय साहित्य के इस ज्ञानपीठ पुरस्कार की स्थापना किसने की थी?— उधोगपति शान्ति प्रसाद जैन ने 1944 में
16. ज्ञानपीठ पुरस्कार में पुरस्कारस्वरूप क्या-क्या दिये जाते है?— 11 लाख रूपये, प्रशसित पत्र व वाग्देवी की एक प्रतिमा
17. भारत सरकार द्वारा विश्व बंधुत्व, सदभावना और मित्रता का प्रसार करने वाले व्यक्ति को जवाहरलाल नेहरू शान्ति पुरस्कार प्रति वर्ष दिये जाते हैं। इस पुरस्कार को पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— यूथांट ( 1965 व ), पूर्व महासचिव यू.एन.ओ. )
18. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति, नि:शस्त्रीकरण, सदभावना व विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्थापित इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— मिखाइल गोर्बाच्योव ( 1987 में पूर्व सोवियत संघ )
19. खेल विभाग, मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— खेल प्रशिक्षकों द्वारा किए गए उत्वमष्ट सेवाओं के लिए
20. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है?— दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
21. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— देविकारानी ( 1969, अभिनेत्री-प्रोडयूसर )
22. विश्व फिल्म जगत के सर्वोच्च आस्कर अवार्ड की शुरूआत कब हुई थी?— 1927 में
23. पहला आस्कर पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया था?— मूक फिल्म-विंग्स को
24. आस्कर अवार्ड फिल्म के किस-किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— फिल्म, निर्देशन, अभिनय, फोटोग्राफी, संगीत, पटकथा, वेश सज्जा आदि
25. किस सावक फिल्म को पहला आस्कर सम्मान दिया गया था?— द ब्राडवे मैलाडी
26. किस रंगीन फिल्म को पहला आस्कर अवार्ड दिया गया था?— गान विद द विंड
27. विशेष आस्कर अवार्ड से विभूषित प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन थे?— सत्यजीत रे ( 1992 )
28. एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?— मैग्सेसे पुरस्कार को
29. मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय कौन थे?— आचार्य विनोबा भावे ( 1958, सामुदायिक नेतृत्व )
30. मैग्सेसे पुरस्कार किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— उदीयमान विशिष्ट नेतृत्व, सरकारी सेवा, पत्रकारिता व रचनात्मक जनसंचार, सामुदायिक नेतृत्व एंव अन्तर्राष्ट्रीय सदभाव हेतु ( वर्ष 2009 से श्रेणियाँ समाप्त कर दी गई हैं )
31. किस भारतीय महिला को फिल्म गांधी के लिए आस्कर पुरस्कार मिला?— भानू अथैया

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : अमरीकी राष्ट्रपति

1. संयुक्त राज्य अमरीका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?— जार्ज वाशिंगटन
2. फादर ऑफ हिज कंट्री के नाम से कौन राष्ट्रपति प्रसिद्ध् हैं?— जार्ज वाशिंगटन
3. किस राष्ट्रपति को मैन ऑफ द पीपुल्स कहा जाता है?— थामस जैफरसन
4. फादर ऑफ द कांस्टीटयूशन के नाम से कौन जाने जाते हैं?— जेम्स मैडिसन
5. अमरीकी राष्ट्रपति के निवासकार्यालय का क्या नाम है?— ह्वाइट हाउस
6. ह्वाइट हाउस में रहने वाले प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति कौन थे?— जान एडम्स
7. ह्वाइट हाउस को शुरू में प्रेसीडेंशियल पैलेस या एक्जीक्यूटिव मैंशन के नाम से जाना जाता था। इसका नामकरण ह्वाइट हाउस किस राष्ट्रपति ने किया ?— एंड्रयू जैक्सन
8. अमरीकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है?— 2,00,000 डालर वार्षिक
9. अमरीकी राष्ट्रपति को पदभार के लिए शपथ कौन दिलवाता है?— सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
10. अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव वर्ष के अगले वर्ष के किस तिथि को पदभार ग्रहण करता है?— 20 जनवरी
11. अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति कौन हैं?— बराक ओबामा
12. “Democracy means the government of the people and by the people and for the people” किसने कहा था?— अब्राहम लिंकन
13. सं. रा. अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति कौन हैं?— 13. क्रमश: बराक ओबामा व जान बीडेन
14. ‘डिक्लरेशन ऑफ अमरीकन इनिडपेन्डेन्स’ का प्रारूप किसने बनाया था?— थामस जेफरसन
15. “We do not fear to negotiate, but we do negotiate out of fear.” कथन किसका हैं?— जान एफ. कैनेडी
16. अमरीका के इतिहास में पिता-पुत्र के राष्ट्रपति बनने के दो उदाहरण हैं। वे चारों राष्ट्रपति कौन हैं?— जान एडम्स ( 1797–1801 ) तथा जान किवन्सी एडम्स ( 1825–1829 ) और जार्ज बुश ( 1989–1993 ), तथा जार्ज वाकर बुश ( 2001– 2009 )
17. अमरीकी इतिहास में पितामह-पौत्र के राष्ट्रपति बनने के एक उदाहरण हैं। उनके नाम बताएं?— विलियम हेनरी हैरिसन ( 1891 ) तथा बेंजामिन हैरिसन ( 1889–1843 )

मानव विकास सूचकांक

मानव विकास सूचकांक की परिभाषा:
यह शिक्षा, आय व जीवन प्रत्याशा का मिला सांख्यिकीय रूप है जो कि राष्ट्रों के मानव विकास के लिए चार स्तर पर विभाजित करता है.
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने 2010 में मानव विकास के आकलन के लिए कुछ नये सूचियाँ प्रदान की हैं.

निम्न 3 सूचियाँ इस प्रकार हैं :
- जीवन प्रत्याशा सूची
- शिक्षा
- आय
इस प्रकार अब मानव विकास सूचकांक उपर दिए गये तीनों सूचियों की ज्यमितीय गणना होती है.

उत्पत्ति

मानव विकास सूचकांक को सर्वप्रथम महबूब-उल-हक द्वारा बननाया गया जिसे बाद में अमर्त्य सेन द्वारा आगे बढ़ते हुए 1990 में यूएनडीपी द्वारा जारी किया गया.

अंतर सामंजस्य (इनेक्वालिटी- अड्जस्टमेंट) मानव विकास सूचकांक:

मानव विकास सूचकांक राष्ट्र के मानव विकास का औसत होता है जो कि मूलतः 3 सूचियों पर आधारित रहता है, शिक्षा, आय व स्वास्थ्य. सभी अन्य औसत की तरह ही यह भी जनसंख्या में उपस्थित असमानता को छिपाता है.

दो राष्ट्रों के मध्य अगर भिन्न भिन्न वितरण के बाद भी औसत के समय अंतर नहीं रह जाता. मानव विकास सूचकांक राष्ट्रों के शिक्षा, आय व स्वास्थ्य का औसत ही नहीं बताता बल्कि यह जनसंख्या में फैले सभी वितरण पर ध्यान आकर्षित करता है जो की एक स्तर पर आसमान हों.

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली – प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रश्न-उत्तर

1. निम्नलिखित में से कौन–सा एक भारत के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वायुयान पहचान चिन्ह (पंजीकरण पूर्वप्रत्यय) है?
(A) AT (B) VT (C) IX (D) VX
Ans : (B)

2. कन्टेनर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड निम्नलिखित मंत्रालयों में से किसके अधीनस्थ उपक्रम है?
(A) पोत अधीनस्थ मंत्रालय (B) भारी उधोग और लोक उधम मंत्रालय (C) रेल मंत्रालय (D) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
Ans : (C)

3. एशिया में किस देश के पास सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भण्डार है?
(A) जापान (B) ताइवान (C) सिंगापुर (D) चीन
Ans : (D)

4. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नाभिकीय शक्ति केन्द्र है?
(A) कोराडी (B) रावतभाटा (C) रामगुंडम (D) तालचेर
Ans : (B)

5. निम्नलिखित में से कौन–सा एक, संयुक्त राष्ट्र का सहस्त्राबिद विकास लक्ष्य नहीं है?
(A) अति दरिद्रता को उन्मूलित करना (B) जन्म–दर एवं मृत्यु–दर को कम करना
(C) मातृ स्वास्थ्य में सुधार करना (D) लिंग समानता को संवर्धित करना
Ans : (B)

6. नोबेल शान्ति पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन करने वाली समिति किस देश में विधमान है?
(A) नॉर्वे (B) स्वीडन (C) फिनलैण्ड (D) डेन्मार्क
Ans : (B)

7. वैज्ञानिक और औधोगिक अनुसन्धान परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति (B) भारत के उपराष्ट्रपति (C) भारत के प्रधानमंत्री (D) विज्ञान तथा प्रौधोगिकी के केन्द्रीय मंत्री
Ans : (C)

8. केन्द्रीय जल और विधुत अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) खड़कवासला (B) सीलेरू (C) जामनगर (D) श्रीसैलम
Ans : (A)

9. प्रोजेक्ट एण्ड डेवेलपमेन्ट इण्डिया  लिमिटेड किस क्षेत्र में मुख्यत: अभिकल्पना अभियानित्रकी, प्रापण तथा निर्माणचालू करने से सम्बद्ध है?
(A) औषधीय संयन्त्र (B) पेट्रोलियम परिष्करणशाला तथा चीनी मिल
(C) पोत–निर्माण यार्ड (D) उर्वरक तथा समवर्गी रासायनिक संयन्त्र
Ans : (D)

10. वैज्ञानिक तथा औधोगिक अनुसन्धान परिषद के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति (B) भारत के उपराष्ट्रपति
(C) भारत के प्रधानमंत्री (D) विज्ञान तथा प्रौधोगिकी के केन्द्रीय मंत्री
Ans : (C)

11. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है?
(A) रेलवे संकेतन (B) नौसंचालन (C) ऑफसेट मुद्रण (D) इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन
Ans : (C)

12. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले सुखमृत्यु को वैध किया?
(A) आस्ट्रिया (B) स्विटजरलैण्ड (C) नीदरलैण्ड (D) कनाडा
Ans : (C)

13. सार्विक उत्पाद कूट (UPC) का अंगीकरण किसके लिए किया गया है?
(A) भवनों में अग्नि–सुरक्षा कूट (B) भूकम्प–प्रतिरोधी भवनों के लिए कूट
(C) बार कूट (D) खाध पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिए
Ans : (C)

14. अंतर्राष्ट्रीय तापनाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर बनाई गई?
(A) उत्तरी स्पेन (B) दक्षिणी फ्रांस (C) पूर्वी जर्मनी (D) दक्षिणी इटली
Ans : (B)

15. निम्नलिखित में से कौन–सा सर्वाधिक ऊँचाई पर है?
(A) अन्नपूर्णा (B) गोवा (C) धौलागिरि (D) नन्दा देवी
Ans : (C)

16. निम्नलिखित राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में से किस एक में राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान स्थित है?
(A) केरल (B) गोवा (C) हिमाचल प्रदेश (D) दमन और दीव
Ans : (B)

17. प्रसिद्ध कम्पनी सुलजान निम्नलिखित में से किस एक कार्य क्षेत्र से सम्बद्ध है?
(A) तेल अन्वेषण (B) दूरसंचार (C) पवन ऊर्जा (D) पेट्रोकेमिकल
Ans : (C)

18. OTEC का पूरा रूप है–
(A) ओशन थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन (B) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन
(C) ऑइल एंड थर्मल एनर्जी कन्वेन्शन (D) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन
Ans : (D)

19. निम्नलिखित राष्ट्रीय उधानवन्यजीव अभयारण्य में से कौन–सा जबलपुर तथा नागपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के समीप स्थित है?
(A) बांधवगढ़ (B) पन्ना (C) पेन्छ (D) तडोबा
Ans : (C)

20. पृथ्वी के नौसेना–रूपान्तर, पृथ्वी III का परास कितना है–
(A) 100 किमी. (B) 150 किमी. – 200 किमी. (C) 250 किमी. – 300 किमी. (D) 400 किमी.
Ans : (C)

21. ‘बिल तथा मेलिंडा गेटस फाउंडेशन द्वारा स्थापित भारत के लिए कार्यक्रम ‘AVAHAN’ किसके प्रतिरोध के लिए कार्यरत है?
(A) डेंगू (B) पोलियो (C) एच. आई. वी.एडस (D) फाइलेरिया
Ans : (C)

22. प्रथम विश्व युद्ध छिड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(A) आर्कडयूक फ्रांसिस फर्डिनैन्ड की हत्या (B) लेनिन को कारावास
(C) अमेरिका की विश्व पर प्रभुता की आकांक्षा (D) लायड जार्ज का अचानक निधन
Ans : (A)

23. मोती पोताश्रय (Pearl Harbour) जहाँ अमेरिकी पेसिफिक पोतसमूह ठहरा हुआ था, उस पर जापानियों ने कब आक्रमण किया?
(A) 1935 में (B) 1939 में (C) 1941 में (D) 1944 में
Ans : (C)


24. शब्द–संक्षेप डब्ल्यू. एल. एल. (WLL) का पूर्ण रूप है–
(A) वायरलेस इन लोकल लूप (B) वाकिंग लूप लाइन (C) वाकिंग लूप लाइन (D) वायरलेस लैंड लाइन
Ans : (A)

25. संकेताक्षरों टी. आर. पी. से अभिप्राय है–
(A) टेकनिकल रिसर्च प्रोजेक्ट (B) ट्रेड–रिलेटेड प्रोसीजर्स (C) टैक्स–रिलेटेड प्रोटोकाल्स (D) टेलीविजन रेटिंग प्वाइन्ट
Ans : (D)

सामान्य ज्ञान : प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रश्नोत्तरी

1. भारतीय रिजर्व बैंक का एक मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) भारत की विदेश व्यापार नीति तय करना
(B) केंद्रीय बज़ट तैयार कर संसद में पेश करना
(C) भारत सरकार के बैंकर का कार्य करना
(D) शेयर बाजारों पर कम्पनियों की लिस्टिंग की अनुमति देना
(E) विश्व बैंक और IMF आदि में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति (उत्तर : C)

2. बिल गेट्स तथा पाल एलेन ने माइक्रोसाफ्ट की स्थापना की?
 (A) 1974 (B) 1975 (C) 1976 (D) 1977 (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : B)

3. UNGA का पूरा रूप क्या है?
(A) United Nation's General Assembly (B) Union of National General Assemblies
(C) United Nation's General Association (D) Union of Nations General Association
(E) United Nation's Global Association (उत्तर : A)

4. भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा........से लगी हुई नहीं है।
(A) म्यांमार (B) बंगलादेश (C) पाकिस्तान (D) विएतनाम (E) चीन (उत्तर : D)

5. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) डॉ. वाई. वी. रेड्डी (B) डॉ. बिमल जालान (C) डा॰ रघुराम राजन
(D) डॉ. डी. सुब्बाराव (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : C)

6. बंगलादेश की मुद्रा निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) दीनार (B) यूरो (C) डॉलर (D) रुपया (E) टका (उत्तर : E)

7. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का सदस्य है?
(A) बंगलादेश (B) USA (C) पाकिस्तान (D) लीबिया (E) चीन (उत्तर : D)

8. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने निम्नलिखित में से कौनसी किताब लिखी है?
(A) दि कॉल ऑफ नेशन (B) माई स्टोरी (C) एज आई थिंक
(D) माई प्रेसिडेंसियल इयर्स (E) इंडिया-माई-ड्रीम्स (उत्तर : E)

9. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) बाइचुंग भूतिया (B) मायुखा जॉनी (C) पंकज अडवानी
(D) वी.वी.एस. लक्ष्मण (E) विजेन्दर सिंह (उत्तर : D)

10. भारत की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) लार्सन एण्ड टुब्रो (B) DLF लि. (C) विप्रो (D) रेनबक्सी (E) ग्रासिम इंडस्ट्रीज (उत्तर : D)

11. ‘SAFTA’.......सदस्यों के बीच व्यापार संबंधी करार है।
(A) G - 8 (B) NATO  (C) SAARC  (D) G - 20 (E) BRICS (उत्तर : C)

12. श्री मनोहर लाल खट्टर.........के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं।
(A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) हरियाणा (D) छत्तीसगढ़ (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : C)

13. कुछ प्राइवेट कंपनियां भारत में बैंक खोलना चाहती हैं। निम्नलिखित में से कौनसा संगठन उन्हें लाइसेंस जारी करेगा?
(A) कंपनी रजिस्ट्रार (B) कारपोरेट कार्य मंत्रालय (C) भारतीय बैंक संघ
(D) भारतीय रिजर्व बैंक (E) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (उत्तर : D)

14. भारत में सरकारी क्षेत्र के प्रमुख का पदनाम सामान्यतः........होता है।
(A) प्रेसिडेंट (B) CAG  (C) CVC (D) वाइस-प्रेसिडेंट (E) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (उत्तर : E)

15. निम्नलिखित में से कौनसी प्राइवेट बैंक की शाखाएं भारत में विभिन्न राज्यों में हैं?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा (B) साउथ इंडियन बैंक (C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (E) कार्पोरेशन बैंक (उत्तर : B)
उत्तर : (B)

16. जल संरक्षण की निम्नलिखित में से कौनसी पद्धति का प्रचलन भारत के बहुत से भागों में हैं?
(A) वर्षा जल संचय (B) नहर (C) तालाब (D) ट्यूब वेल (E) ये सभी (उत्तर : C)

17. निम्नलिखित में से कौन जाना हुआ अर्थशास्त्री है?
(A) एस. राधाकृष्णन (B) जे.सी. बोस (C) थोमस माल्थुस
(D) जॉन मिल्टन (E) रवीन्द्रनाथ टागोर (उत्तर : C)

18. रालेगन सिद्धि .......का एक प्रसिद्ध गाँव है।
(A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश (E) कर्नाटक (उत्तर : B)

19. संगठन ‘BARC’ का संबंध.........के क्षेत्र से है।
(A) परमाणु ऊर्जा (B) अंतरिक्ष अनुसंधान (C) बैंकिंग और वित्त  (D) कृषि  (E) खेलकूद (उत्तर : A)

20. निम्नलिखित में से किसका संबंध खेलकूद से है?
(A) शाहिद कपूर (B) अपर्णा पोपट (C) बरखा दत्त (D) निर्मल वर्मा (E) मिलिंद देवरा (उत्तर : B)

21. निम्नलिखित में से क्या एक धातु नहीं है?
(A) आयोडीन (B) ऐलुमिनियम (C) लोहा (D) तांबा (E) जिंक (उत्तर : A)

22. निम्नलिखित में से क्या तिलहन नहीं है?
(A) एरंड (B) धान (C) सरसों (D) मूंगफली (E) रेपसीड (उत्तर : B)

23. निम्नलिखित में से क्या एक देश का नाम है?
(A) दलासी (B) पोर्तुगीस (C) फ्रेंच (D) जार्जिया (E) डोबरा (उत्तर : D)

24. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रोजगार निर्माण योजना निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) कुटीर ज्योति (B) भारत निर्माण (C) निर्मल ग्राम (D) मनरेगा  (E) आशा (उत्तर : D)


25. भारत में शाखाओं और कार्यालयों वाला एक विदेशी बैंक निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) एक्सिस बैंक (B) सिंडीकेट बैंक (C) ICICI बैंक (D) बार्कलैस (E) फेडरल बैंक (उत्तर : D)

26. साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में से कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) पुलित्जर पुरस्कार (B) कलिंग पुरस्कार (C) कालिदास सम्मान
(D) अशोक चक्र (E) कीर्ति चक्र (उत्तर : A)

27. निम्नलिखित में से किस बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया (B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (C) इलाहाबाद बैंक
(D) सिंडीकेट बैंक (E) पंजाब नेशनल बैंक (उत्तर : C)

28. पद ‘e-banking’ में अक्षर ‘e’ क्या दर्शाता है?
(A) essential  (B) economic (C) electronic  (D) expansion (E) exclusive (उत्तर : C)

29. बैंकिंग/वित्त के विश्व में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग नहीं है?
(A) हेमिस्फीयर (B) रिसीवेबल (C) अल्टर्ड चेक (D) लायाबिलिटी (E) डेबिट कार्ड (उत्तर : A)

30. खेलकूद में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है?
(A) एप्रिसियेशन (B) फैक्टर (C) बैक स्पिन (D) ओवर दि काउंटर (E) फाइन ट्यूनिंग (उत्तर : C)

31. निम्नलिखित में से किस ट्रोफी/कप का संबंध फुटबॉल के खेल से है?
(A) डेविस कप (B) आगा खान कप (C) रणजी ट्रोपी
(D) विंबलडन ट्रॉफी (E) मर्डेका कप (उत्तर : E)

32. श्री व्लादिमीर पुतिन.............के वर्तमान राष्ट्रपति हैं।
(A) जर्मनी (B) रूस (C) इटली (D) पुर्तगाल (E) फ्रांस (उत्तर : B)

33. निम्नलिखित में से क्या एक सब्जी है?
(A) सेब (B) संतरा (C) अमरूद (D) आलू (E) अंगूर (उत्तर : D)

34. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी शामिल किए जाते हैं?
(A) 5 (B) 8 (C) 10 (D) 12 (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : E)

35. निम्नलिखित में से कौन एक लेखक नहीं है?
(A) दीपिका पदुकोण (B) चेतन भगत (C) विक्रम सेठ (D) विक्रम चंद्र (E) किरण देसाई (उत्तर : A)

36. भारत के सबीर भाटिया ने किस फ्री ईमेल सेवा को जन्म दिया ?
(A) YG mail (B) Yahoo mail  (C) G mail  (D) Hotmail (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : D)

37. हाल ही में शब्बीर अली को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया था। उसका संबंध..........के खेल से है।
(A) फुटबॉल (B) बैडमिंटन (C) लॉन टेनिस (D) क्रिकेट (E) हॉकी (उत्तर : A)

38. मणिपुर की राजधानी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) गुवाहाटी (B) दिसपुर (C) इटानगर (D) कोहिमा (E) इम्फाल (उत्तर : E)

39. भारतीय वायुसेना दिवस...........को मनाया जाता है।
(A) 29 अक्टूबर  (B) 19 अक्टूबर (C) 9 नवंबर (D) 19 नवंबर  (E) 8 अक्टूबर (उत्तर : E)

40. सामान्यतः हम बैंक में........जैसा प्रभाग/विभाग नहीं देखते हैं।
(A) ऋण प्रभाग (B) भुगतान प्रभाग (C) रसीद (D) ग्राहक संबंध (E) इंटेन्सिव केयर यूनिट (उत्तर : E)

41. किस प्रकार की मिट्टी को कपास की मिट्टी (cotton soil) कहते हैं क्योंकि यह कपास उगाने के लिए अच्छी होती है?
(A) एलुवियल मिट्टी (B) लाल मिट्टी (C) रेगुर मिट्टी (D) लैटराइट मिट्टी (E) रेत (उत्तर : C)

42. भारत की एक प्रमुख नदी निम्नलिखित में से कौनसी है?
(A) कोंगो (B) गोदावरी (C) वोल्गा (D) एमेजोन (E) नाइल (उत्तर : B)

43. हर वर्ष........को ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है।
(A) 10 अक्टूबर (B) 16 सितंबर (C) 16 नवंबर (D) 10 नंवबर (E) 15 दिसंबर (उत्तर : B)

44. स्टीव जॉब्स का संबंध..........के क्षेत्र से था।
(A) कंप्यूटर (B) संगीत (C) फिल्म (D) खेलकूद (E) राजनीति (उत्तर : A)

45. साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाला टोमस ट्रांस्ट्रोमर निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखता है?
(A) रशियन (B) इटालियन (C) स्वीडिश (D) फ्रेंच (E) जर्मन (उत्तर : C)

46. कौनसा देश G-8 का सदस्य नहीं है?
(A) कनाडा (B) भारत (C) फ्रांस (D) जर्मनी (E) जापान (उत्तर : B)

47. ग्रामीण गरीबों को बैंकिंग सेवाएं देने और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक प्रयास के लिए निम्नलिखित में से कौनसी योजना आरंभ की गई है?
(A) स्वाभिमान (B) ASHA (C) स्वावलंबन (D) भारत निर्माण (D) जागो ग्राहक जागो (उत्तर : A)

48. निम्नलिखित में से कौन भारत का वर्तमान उपराष्ट्रपति है?
(A) श्री एल.के. अडवाणी (B) श्री एम. हमीद अन्सारी (C) श्री सईद नकवी
(D) श्री मुख्तार अब्बास नकवी (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : B)

49. जापान की मुद्रा कौनसी है?
(A) युआन (B) दीनार (C) यूरो (D) डॉलर (E) येन (उत्तर : E)

50. 1. सन् 1964 में किसके द्वारा माउस का अविष्कार किया गया?
(A) टिम बर्नस ली (B) अजय वी. भट्ट (C) डॉ. डगलस इंजेलबार्ट
(D) क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स  (E) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : C)